Friday 17 October, 2008

अमर की दौड़ बटला हाउस तक

समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह एक बार फिर दिल्ली के बटला हाउस इलाक़े में पहुंचे...आखिर ये अमर सिंह हर तीसरे दिन क्यों बटला पहुंचा जाते हैं..
अमर सिंह के पिछले कुछ दिनों के क्रियाकलाप पर नज़र डाले तो साफ हो जायेगा कि वो आजकल हर तीसरे दिन बटला हाउस पहुंचे होते हैं...हर दूसरे दिन बटला हाउस एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग करते हैं...और हर रोज़ कहते हैं कि हमने कांग्रेस का समर्थन किया तो कांग्रेस के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया है...
इस बार अमर सिंह अकेले नहीं पहुंचे...उनके साथ थीं ममता बनर्जी...जी हां तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी भी थीं...दरअस्ल अब अमर सिंह की अपनी कोई विश्वसनियता तो रही नहीं लिहाजा वो दूसरों की विश्वसनियता का फायदा उठा रहे हैं...ऐसा ही फायदा वो संसद रिश्वत कांड में उमा भारती के हाथों सीडी जारी करवा कर उठा चुके हैं...खैर उस मामले में उमा की कितनी किरकिरी हुई सबने देखा... अब सवाल ये उठता हैं कि आखिर अमर सिंह चाहते क्या हैं....प्रधानमंत्री से बार बार आग्रह कर चुके हैं...धमका भी चुके हैं लेकिन बटला हाउस मुठभेड़ की न्यायिक जांच नहीं हो रही है तो फिर क्या कारण हैं कि अमर सिंह हर तीसरे दिन बटला हाउस पहुंचे रहते हैं...
वजह राजनीतिक है...राजनीति भी दो स्तर की..एक दिल्ली या यूं कहें की बटला हाउस की राजनीति और दूसरे देश या यूं कहें की उत्तर प्रदेश की राजनीति... दरअस्ल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं..अमर सिंह की दिली ख्वाहिश हैं कि समाजवादी पार्टी दिल्ली में अपना खाता खोले...जामिया का इलाका मुस्लिम बहुल इलाक़ा है...पिछले चुनाव में अमर सिंह के उम्मीदवार ने परवेज़ हाशमी को टक्कर तो दी लेकिन हार गया..अब अमर सिंह के हाथ लग गया है बटला हाउस एनकाउंटर का जिन्न...अमर सिंह जानते हैं कि इस एनकाउंटर को लेकर इलाक़े के लोगों में बेहद गुस्सा है..इलाक़े के जनप्रतिनिधि परवेज़ हाशमी कांग्रेस में हैं...कांग्रेस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं..लिहाजा स्थानीय विधायक भी चुप्प हैं...उनके इस रवैये से इलाक़े में रोष है...लोग नाराज़ हैं..और अमर सिंह नाराज़गी की इस फसल को चुनाव में काटना चाहते हैं...इसलिए हर तीसरे दिन बटला हाउस पहुंच जाते हैं...
दूसरी वजह भी राजनीतिक है...अगले साल लोकसभा चुनाव होने तय हैं...उत्तर प्रदेश में जिस तरह से मायावती ने समाजवादी पार्टी को पटखनी दी है उससे साफ है कि अगले लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में सूपड़ा साफ होना तय है..अब उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण, राजपूत और मुसलमान माया के साथ हो लिया है...अमर सिंह जैसे चालाक नेता को पता हैं कि कैसे मुसलमाने को भावात्मक मुद्दे पर बहलाया जा सकता है...इसलिए अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव ने वन प्वाइंट एजेंडा बना लिया है बटला हाउस एनकाउंटर को...अमर सिंह बटला हाउस पहंचे तो उनके आका मुलायम सिंह आज़मगढ़..दोनों ने दो अलग-अगल जगह से एक ही मांग की...बटला हाउस एनकाउंटर की न्यायिक जांच हो... तो यही वो टुच्ची राजनीतिक वजहे हैं कि अमर सिंह ने बटला हाउस का राग अलाप रखा है....

No comments: