Sunday 26 October, 2008

कुछ यक्ष प्रश्न

दिवाली है...चारो तरफ खुशियां मनाने की तैयारी चल रही है...लेकिन एक ख़बर अभी सामने आई है...आप भी पढ़िए
दिवाली की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में छह किसानों ने आत्महत्या कर ली है.....विदर्भ जन आंदोलन समिति के अनुसार कीड़े लगने के कारण कपास, सोयाबीन और धान की फसल को नुकसान पहुंचने से किसानों ने यह कदम उठाया है.....ये किसान वर्धा, चंद्रपु, अकोला, भंडारा, यवतमाल और अमरावती जिलों से थे.....समिति के मुताबिक इस घटना के साथ इस वर्ष आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 626 हो गई है
श्रीलंका ने भारत को तमिलों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है....साथ ही श्रीलंका ने यह भी संकेत दिया है कि एलटीटीई के साथ संघर्ष से प्रभावित इलाक़े में भारत की ओर से चिकित्सा सहायता की अनुमति दी जा सकती है.श्रीलंका के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार ने भारतीय विदेश मंत्री से मुलाक़ात की और तमिलों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे क़दमों की जानकारी दी.भारत ने पिछले दिनों श्रीलंका सरकार से कहा था कि वह तमिलों के अधिकारों की रक्षा करे.श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे पर केंद्र की सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार में सहयोगी द्रमुक ने कड़ा रुख़ अपनाया है.तमिलनाडु में सत्ताधारी द्रमुक के कई सांसद इस मुद्दे पर पार्टी प्रमुख करुणानिधि को अपना इस्तीफ़ा तक सौंप चुके हैं.चेन्नई में 14 अक्तूबर को श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक हुई थी। जिसमें यह फ़ैसला हुआ था कि अगर 29 अक्तूबर तक केंद्र सरकार श्रीलंका के उत्तर में संघर्षविराम करवाने के लिए क़दम नहीं उठाती तो राज्य के सभी सांसद इस्तीफ़ा दे देंगे.
मलेशिया में प्रधानमंत्री आवास के बाहर इकट्ठा होने के कारण गिरफ्तार किए गए हिंदू राइट्स एक्शन फोर्स (हिंद्राफ) संगठन के 10 सदस्यों को दोषी सिद्ध होने पर पांच साल की कैद हो सकती है.....हिंद्राफ के इन कार्यकर्ताओं को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे अपने पांच नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी को एक ज्ञापन सौंपने वाले थे।
कृषि मंत्री और क्रिकेट बोर्ड अध्य्क्ष, शरद पवार हैं...इसलिए जब विदर्भ के किसान कर्ज न चुका पाने के कारण आत्महत्या करते हैं तो शरद पवार उन्हें सलाह देते हैं कि जमीन बेच दो और नौकरी करो, खेती में कुछ नहीं रखा है...और जब भारतीय क्रिकेट टीम 20-20 नाम का एक तमाशाई टूर्नामेंट जीत जाती है तो वे बोर्ड की तरफ से टीम को 12 करोड़ रुपए और युवराज सिंह को एक ओवर में 6 छक्के लगाने के लिए 1 करोड़ रुपए के इनाम का एलान करते हैं।
कुछ ख़बरें थी...कुछ आज की और कुछ पुरानी...विदर्भ हमारे ही देश का एक हिस्सा है..रिपोर्ट की माने तो ३२ लाख किसानों का ये इलाक़ा हर रोज तीन लोगों की आत्महत्या का गवाह बनता है...दक्षिण भारत की एक पार्टी श्रीलंका के तमीलों की सुरक्षा के लिए मरी जा रही है...क्या हम तमीलों के मामले में हस्तक्षेप कर श्रीलंका के आतंरिक मामले में दखल नहीं दे रहे हैं...यही पार्टी मलेशिया में हिंद्राफ कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी पर भी हंगामा काटती है...लेकिन क्या वाकई हम अपने दुखों से उबर चुके हैं कि अब हमें दूसरों के दुख दूर करने की तरफ ध्यान देने की जरूरत है....
आखिर क्यों नहीं किसी पार्टी के सांसद विदर्भ को मुद्दा बनाकर संसद से इस्तीफ़ा देते हैं...आखिर तब अपनी जान देते रहेंगे विदर्भ के किसान...क्या शऱद पवार सिर्फ बीसीसीआई के नेता हैं...एक क्रिकेटर को 6 छक्के मारने पर एक करोड़ और टूर्नामेंट जीतने पर टीम को बारह करोड़ लेकिन विदर्भ के किसानों को क्या....क्या पवार वाकई दिवाली मनाने के हक़दार हैं...
मुंबई से बिहारियों को बाहर निकालने के मुहिम चलाए राज ठाकरे क्यों नहीं विदर्भ से गरीबी को बाहर निकालने की मुहिम चलाते हैं...क्यों नहीं राज ठाकरे विदर्भ के किसानों को मौत के मुंह से बाहर निकालने की मुहिम चलाते हैं...क्या वाकई राज ठाकरे दिवाली मनाने के हक़दार हैं....
हर रोज़ विदर्भ में किसान जान दे रहे हैं...हर रोज कुछ घरों के चिराग बुझ रहे हैं...हर रोज महानगरों में नए-नए माल खुल रहे हैं...हर रोज शेयर बाज़ार में नई कंपनियां लिस्ट हो रही है...क्या वाकई माहौल ऐसा है कि उत्सवधर्मी हुआ जाए...

2 comments:

श्यामल सुमन said...

कहीं पे जगमग दीप जलेंगे, कहीं पे होगा धूम धड़ाम।
किसी के घर में मातम है, आँसू बहते हैं अविराम।।

दीपावली की शुभकामनाएँ।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com

Udan Tashtari said...

दीपावली पर आप के और आप के परिवार के लिए

हार्दिक शुभकामनाएँ!

समीर लाल
http://udantashtari.blogspot.com/