टीवी से सारी ख़बरे गायब हो गईं...न्यूज़ चैनल्स के पर्दे पर अगर कुछ था तो बस महानायक की महा गाथा...बताया जाने लगा की कैसे समय समय पर इस महानायक ने ऐसी बहुत सारी मुश्किलों का सामना किया है...महानायक के प्रशंसक देश भर में इबादत गाहों में पूजा अर्चना करने लगे..
आज टीवी ये नहीं बता रहा था कि कंधमाल में क्या हुआ...आज किसी को नहीं पता चला की परमाणु करार पर हस्ताक्षर के बाद क्या हुआ...आज किसी ने नहीं बताया की शुक्रवार को जब शेयर बाज़ार गिरकर बंद हुआ उसके बाद बाज़ार को सुधारने के लिए और क्या क्या कवायद हो रही है...आज तो सिर्फ महानायक की बीमारी ही इस देश की सबसे बड़ी ख़बर बन गई.. बाक़ी सारी ख़बरें दब गई..इन ख़बरों के साथ दब गया हमारा अतीत...हम आज ये भूल गए की इस महानायक से साथ ही एक लोकनायक का भी आज जन्म उत्सव था...साल में सिर्फ एक ही दिन तो हम उस लोकनायक को याद करते हैं...सिर्फ आज ही के दिन तो उसके आर्दशों, उसके संघर्ष और उसके सपनों की बात करते हैं..सिर्फ आज ही के दिन तो हम जानते हैं कि कैसे एक बूढ़े आदमी ने इस देश को बदलने के लिए अपने समय की सबसे ताकतवर महीला के ख़िलाफ़ लोकतांत्रिक तरीके से जंग का एलान किया था..कैसे एक 72 साल के आदमी ने लोकतंत्र को ज़िंदा रखने के लिए तानाशाही के ख़िलाफ़ मोर्चा लिया था...हम सब कुछ भूल गए...याद रहा तो सिर्फ महानायक का जन्मदिन और महानायक की बीमारी...
खैर शाम होते होते आखिर पता चल ही गया की महानायक अब स्वस्थ्य हैं और उनकी हालत ख़तरे से बाहर है...महानायक लीला खत्म हुई...पूरे दिन चली इस लीला ने बता किया की हम मानसिक रूप से कितने दिवालीया हो गए हैं...इस लीला ने ये बता दिया की आज का भारत वाकई बदल गया...उसके आर्दश और उद्देश्य बदल गए हैं...अब हम अपने उन नायकों को याद नहीं करते जिन्होंने सड़क पर उतर कर हमारे सुनहरे कल के लिए अपना आज बर्बाद कर दिया...हम तो सिर्फ उन महानायकों को याद करते हैं जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर हमें सुनहरे सपने दिखाए और इसके एवज में वसूले गए पैसे से अपना आज सुनहरा बनाया...
2 comments:
बहुत खूब मित्र। वाकई पीड़ादायक स्थिति है।
बहुत खूब....
...अब हम अपने उन नायकों को याद नहीं करते जिन्होंने सड़क पर उतर कर हमारे सुनहरे कल के लिए अपना आज बर्बाद कर दिया...हम तो सिर्फ उन महानायकों को याद करते हैं जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर हमें सुनहरे सपने दिखाए और इसके एवज में वसूले गए पैसे से अपना आज सुनहरा बनाया...
Post a Comment