Monday, 29 September 2008

इस हफ़्ते की टीआरपी

नम्बर चैनल प्रतिशत
1 आजतक 17.5
2. इंडिया टीवी 17.00
3.
स्टार न्यूज़ 15.0

4. जी न्यूज़ 11.5
5. आईबीएन 7 8.8
6. एनडीटीवी इंडिया 7.5

7. समय 5.4
8. न्यूज़ 24 5.4
9 तेज 3.5

10. लाईव इंडिया 3.2
11. डीडी न्यूज 3.1
12
इंडिया न्यूज़ 2.1

(स्रोत - टैम (टेलीविज़न आडियंस मेजरमेंट) ; अवधि –18 सितम्बर, से 24 सितम्बर, 2008

Sunday, 28 September 2008

खबरिया चैनलों की ख़बर

हम और आप खबरिया चैनलों पर खबरों के गायब होने से चिंतित भले हो जायें लेकिन इन चैनलों के कर्ता-धर्ता को इसकी कोई चिंता नहीं है..ऐसा नहीं की हमें इन चैनलों से कोई द्वेष है, लेकिन ख़बरों को जिस तरह परोसा जा रहा है वोह कतई उचित नहीं है..कुछ ऐसी जो इनके टीआरपी मंत्र में भी सटीक नहीं बैठती है...कुछ दिनों पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री के एक ज्योतिष ने कहा की देश का अगला प्रधानमंत्री बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवानी होंगे...इस भविष्यवाणी को टीवी चैनलों ने हाथों-हाथ लिया और बना दिया आडवानी को देश का अगला प्रधानमंत्री...टीवी चैनलों के लिए ये ब्रेकिंग ख़बर थी..शायद ये चैनल लोगों को ये संदेश देना चाहते थे की तुम वोट दो या नहीं प्रधानमंत्री तो आडवानी ही बनेंगे ...
अब हम जरा चर्चा करें इन चैनलों के टीआरपी सन्दर्भ पर...उनका ये कहना हो सकता है कि ये एक ऐसे ज्योतिष कि भविष्यवाणी है जिसने कर्णाटक के मुख्यमंत्री येद्दुरप्पा के सत्तासीन होने में प्रमुख भूमिका निभाई थी...उस ज्योतिष ने भविष्यवाणी कि थी की मध्यप्रदेश में बीजेपी की दुबारा सत्ता